कार के अंदर से ही बोलीं कैटरीना,‘ पहले मीडियावालों को हटाओ, फिर मैं…

अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्‍मीद नहीं थी. बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर उन्‍होंने कुछ ऐसा किया जिसने मीडियाकर्मियों को हैरान कर दिया. दरअसल बीती रात कैटरीना को मुंबई से लंदन के लिए रवाना होना था. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 11:06 AM

अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्‍मीद नहीं थी. बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर उन्‍होंने कुछ ऐसा किया जिसने मीडियाकर्मियों को हैरान कर दिया.

दरअसल बीती रात कैटरीना को मुंबई से लंदन के लिए रवाना होना था. ऐसे में मीडियाकर्मी मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना का इंतजार कर रहे थे. कैटरीना जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची उन्‍होंने देखा के मीडिया के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं. उन्‍हें देखते ही कैटरीना ने अपने सिक्‍योरिटी गार्ड्स से कहा कि वे तब तक कार से बाहर नहीं आयेंगी जब तक मीडिया के लोग वहां से चले नहीं जाते.

कैटरीना की टीम ने उन्‍हें समझाने की कोशिश की उनकी फ्लाइट मिस हो सकती है. लेकिन कैटरीना इस बात पर अड़ गई और कहा कि पहले मीडिया को यहां से हटाओ तब ही वे बाहर कदम रखेंगी. इसके बाद कुछ मीडिया पर्सन के चले जाने के बाद वो कार से निकली. वहां कुछ मीडियाकर्मी मौजूद थे लेकिन कैटरीना ने उनकी तरफ कोई ध्‍यान नहीं दिया और एयरपोर्ट के अंदर चली गई.

ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्‍म ‘बार बार देखो’ से उन्‍हें काफी उम्‍मीदें थी लेकिन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई, इसलिए वो परेशान है. हो सकता है वो इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहती. दूसरा मीडिया उनसे रणबीर कपूर के बारे में भी जरूर सवाल पूछेगी, लेकिन लगता है कि फिलहाल कैटरीना किसी भी बारे में बात करने के मूड में नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version