मॉडलिंग से फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख करनेवाली अभिनेत्री तापसी पन्नू इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पिंक’ को लेकर खासा चर्चा में हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं जिन्होंने एक वकील का किरदार निभाया है. फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है जो तीन लड़कियों पर बेस्ड है.
फिल्म में लड़कियों के साथ होनेवाली रोजमर्रा की परेशानियों को बखूबी दर्शाया गया है. फिल्म में ये बताने की कोशिश की गई है कि एक लड़की की ‘ना’ का मतलब ना ही होता है. लेकिन इसे लेकर लड़कों की मानसिकता अभी नहीं बदली है. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होना कुछ लड़कों का डेली रुटीन सा बन गया है.
सीधी-सादी दिखने वाली तापसी ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है. हाल ही में ‘बेबी’ अभिनेत्री ने अपने कॉलेज के दिनों से जुड़े कई राज खोले. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग हर दिन छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता था. लेकिन वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाती थीं.
तापसी ने कहा,’ मैं दिल्ली में कॉलेज जाने के लिए डीटीसी बस से जाया करती थी. उन दिनों बस में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हुआ करती थी. मुझे ऐसा लगता है कि बस में शायद ही कोई लड़की होगी जिसके साथ छेड़छाड़ न हुई हो. मेरे साथ भी रोज ही छेड़छाड़ की घटना होती थी. कुछ लड़के तो बस में लड़कियों को छेड़ने के लिए सफर करते थे. वे (लड़के) लड़कियों को गलत तरीके से छूते थे.’
उन्होंने आगे बताया,’ दिल्ली में त्योहारों के मौकों पर भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में लड़कियों को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता था. मैंने खुद कई बार इसे झेला है.’ बता दें कि तापसी इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में नजर आई थी जिसमें उन्होंने एक अंडर कवर ऑफिसर की भूमिका निभाई थी और एक्शन सींस भी करती नजर आई थी.
सिख परिवार में जन्मीं तापसी तमिल, तेलगु और मलयालम सिनेमा में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर रुख किया है. ‘पिंक’ को क्रिटिक्स के काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है.