क्‍यों इमरान बोले, ‘सीरियल किसर” की छवि से दूर नहीं भाग रहा…”

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी की एक ‘सीरियल किसर’ की छवि बने कई वर्ष बीत गये हैं लेकिन अभिनेता का कहना है कि अभी भी दर्शक उन्हें इस छवि से अलग नहीं कर पाते हैं. अभिनेता की यह छवि 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ से बनी थी. उन्होंने कहा, ‘मैं उस छवि (सीरियल किसर) से दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 5:31 PM

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी की एक ‘सीरियल किसर’ की छवि बने कई वर्ष बीत गये हैं लेकिन अभिनेता का कहना है कि अभी भी दर्शक उन्हें इस छवि से अलग नहीं कर पाते हैं. अभिनेता की यह छवि 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ से बनी थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं उस छवि (सीरियल किसर) से दूर नहीं भाग रहा हूं लेकिन दर्शक मुझे इससे अलग कर नहीं देख पा रहे हैं. वे इस बात पर विश्वास नहीं कर पाते जब हम कहते हैं कि यह मेरी एक पारिवारिक फिल्म है. यह निश्चित तौर पर एक समस्या है.’

उन्होंने कहा, ‘सीरियल किसर की छवि बनने के बाद आप विभिन्न किरदारों के साथ प्रयोग करते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीज होती है जिसके लिए लोग आपको प्यार करते हैं.’ इमरान का मानना है कि उन्होंने जितनी भी भूमिकाएं निभाई है उसने दर्शकों के दिलों में उनके लिए जगह बनाई है.

वह इस तथ्य से अवगत हैं कि उनकी फिल्मों के किसिंग दृश्य के बारे में अधिक बातें की जाती है. बहरहाल, इमरान का यह भी मानना है कि जब उनकी फिल्म में किसिंग दृश्य नहीं होता तब भी लोग बातें करते हैं.

Next Article

Exit mobile version