विद्या बालन को हुआ डेंगू, मच्छरों का लार्वा शाहिद कपूर के घर पर भी

मुंबई : ऊलाला… गर्ल विद्या बालन को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है जबकि अभिनेता शाहिद कपूर के घर में मच्छर पनपने का लार्वा मिलने के बाद बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को उन्हें नोटिस जारी किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:37 AM

मुंबई : ऊलाला… गर्ल विद्या बालन को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है जबकि अभिनेता शाहिद कपूर के घर में मच्छर पनपने का लार्वा मिलने के बाद बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को उन्हें नोटिस जारी किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया है कि हमारी टीम जुहू के तारा रोड इलाके में रूटीन इंस्पेक्शन पर गई जहां हम घरों और बागों में जांच कर रहे थे. हम जब शाहिद कपूर के घर पहुंचे तो हमें वहां अंदर जाने से रोका गया.

अधिकारी ने दावा किया कि जब हमें रोका गया तो हमारी टीम पुलिस की मदद से शाहिद के प्रिमाइसेस के अंदर पहुंची जहां हमने उनके प्राइवेट स्विमिंग पूल की जांच की. उनके पूल में हमने एडीज मच्छर पनपने का लार्वा पाया. अधिकारी ने बताया कि मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के सेक्शन 381-बी के तहत शाहिद को नोटिस जारी किया है क्योंकि उन्होंने मच्छरों को पनपने से रोकने के संबंध में कोई कदम नहीं उठाए.

जब शाहिद को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बारे में चिंता जाहिर की और यह बात पता लगाने के लिए बीएमसी को धन्यवाद दिया. यहां बताते चलेंकि मुंबई में डेंगू के अब तक 122 मामले सामने आ चुके हैं.

गौरतलब है कि विद्या हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘कहानी 2’ की शूटिंग समाप्त करके यूएस से लौटीं हैं. उनके लौटने के बाद उनको डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. डॉक्टर ने विद्या को 10 दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी है. उल्लेखनीय है कि विद्या उसी अपार्टमेंट में थर्ड फ्लोर पर रहती हैं जहां शाहिद रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version