आत्‍महत्‍या कर चुकीं टीवी अभिनेत्री प्रत्‍युषा बनर्जी के ब्‍वॉयफ्रेंड राहुल राज गिरफ्तार

मुंबई: अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल राज पर कथित तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया. उपनगरीय सांताक्रूज के गजधारबंद इलाके में कल रात राहुल की कार को यातायात पुलिस ने रोका. वाहन में उनके साथ उनकी दोस्त सलोनी सिंह मौजूद थी. पुलिस ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 4:48 PM

मुंबई: अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल राज पर कथित तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया. उपनगरीय सांताक्रूज के गजधारबंद इलाके में कल रात राहुल की कार को यातायात पुलिस ने रोका. वाहन में उनके साथ उनकी दोस्त सलोनी सिंह मौजूद थी.

पुलिस ने आज बताया कि वह कथित तौर पर नशे की हालत में वाहन चला रहे थे और उन्होंने अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी अपने पास नहीं रखा था. उन्होंने साथ ही बताया कि राहुल को सांताक्रूज थाना ले जाया गया और नशे की हालत में गाडी चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल की दोस्त सलोनी ने पुलिसकर्मी को उसके (राहुल के) खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की कथित धमकी दी और कहा कि ऐसा करने पर वह उसके वरिष्ठ अधिकारी से उसकी शिकायत करेंगी.

कुछ दिनों पहले भी राहुल राज पर 21 वर्षीया अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था. दरअसल घटना अंधेरी के एक रेस्‍तरां की थी जहां राहुल राज अपने दोस्‍तों के साथ पहले से मौजूद थे और शराब पी रहे थे. अभिनेत्री वहां अपने प्रोड्यूसर दोस्‍त के साथ पहुंची. राहुल एक्‍ट्रेस और प्रोड्यूसर के पास पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे. अभिनेत्री का कहना है कि इस घटना के दौरान राहुल नशे में थे.

Next Article

Exit mobile version