बहन आहना की शादी में भी नहीं पहुंचे बॉबी और सनी

एशा के बाद छोटी बहन अहाना की शादी में भी धर्मेद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल नहीं पहुंचे. हालांकि शादी में धर्मेद्र के अलावा उनके भतीजे अभय देओल मौजूद थे, लेकिन सनी और बॉबी का छोटी बहन की शादी में भी हिस्सा न लेना चर्चा का विषय रहा. अहाना की शादी एक पंचसितारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 12:20 PM

एशा के बाद छोटी बहन अहाना की शादी में भी धर्मेद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल नहीं पहुंचे. हालांकि शादी में धर्मेद्र के अलावा उनके भतीजे अभय देओल मौजूद थे, लेकिन सनी और बॉबी का छोटी बहन की शादी में भी हिस्सा न लेना चर्चा का विषय रहा.

अहाना की शादी एक पंचसितारा होटल में दिल्ली के व्यापारी वैभव वोरा के संग आधी दक्षिण भारतीय और आधी पंजाबी शैली में हुई. शादी से पहले मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, बिग बी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक, रेखा, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, जीतेंद्र, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ, सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां पूनम के साथ, दिया मिर्जा, शाहिल संघा, आशा भोंसले नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे.

वे 2011 में हुई ऐशा देओल की शादी में भी नहीं पहुंचे थे. हालांकि, धर्मेंद्र के भतीजे और ऐक्टर अभय देओल इस अवसर पर मौजूद थे.अहाना और वैभव दो साल पहले ऐशा और भरत तख्तानी की शादी में एक दसरे से मिले थे और दोनों की जून 2013 में सगाई हो गई थी. वैभव के बिल्कुल राजसी ठाठ बाट में पहुंचने के साथ शादी समारोह शुरू हुआ. आईटीसी मराठा में फेरे लगे. रिसेप्शन भी उसी होटेल में हुआ.

Next Article

Exit mobile version