सलमान नहीं इस एक्टर के साथ ‘बार बार” ऑनस्क्रीन दिखना चाहती हैं कैटरीना ?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अच्छे दोस्त सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग शुरू करनेवाली है. यह फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. लेकिन कैटरीना का एक बयान सलमान के फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान लब […]
अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अच्छे दोस्त सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग शुरू करनेवाली है. यह फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. लेकिन कैटरीना का एक बयान सलमान के फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है.
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान लब कैटरीना से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ बार-बार पर्दे पर दिखना पसंद करेंगी. सबकों उम्मीद थी कि कैट सलमान का नाम लेंगी. लेकिन कैटरीना ने बताया कि वे आमिर खान के साथ बार बार काम करना चाहेंगी. बता दें कि कैटरीना तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
कैटरीना आमिर के साथ फिल्म ‘धूम 3’ में काम कर चुकी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और फिल्म में कैटरीना पर फिल्माया गाना ‘कमली…’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. आमिर और कैटरीना को जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
फिलहाल सलमान-कैटरीना की दोबारा देखने के लिए फैंस खासा उत्साहित हैं. फिलहाल सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं. खैर कैटरीना के इस बयान पर सलमान का रियेक्शन कैसा होगा यह तो वक्त आने पर ही पता चल पायेगा ?