आसान नहीं था करीना का सफर, पिता का विरोध भी पड़ा था झेलना

अभिनेत्री करीना कपूर आज अपना 36वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. बॉलीवुड में लंबे अरसे से खूबसूरती और अदायगी से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली करीना का ग्‍लैमर अभी भी बरकरार है. अपने बर्थडे को अभिनेत्री अपनी फैमिली और दोस्‍तों के साथ सेलीब्रेट करना चाहती हैं. इस मौके पर किसी बड़ी पार्टी का आयोजन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 11:36 AM

अभिनेत्री करीना कपूर आज अपना 36वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. बॉलीवुड में लंबे अरसे से खूबसूरती और अदायगी से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली करीना का ग्‍लैमर अभी भी बरकरार है. अपने बर्थडे को अभिनेत्री अपनी फैमिली और दोस्‍तों के साथ सेलीब्रेट करना चाहती हैं. इस मौके पर किसी बड़ी पार्टी का आयोजन नहीं किया गया है, शायद इसलिए क्‍योंकि करीना प्रेग्‍नेंट हैं और इसी साल दिसंबर में मां बनने जा रही हैं. करीना के पास वो सबकुछ जो एक लड़की चाहती है- अच्‍छा नाम, शोहरत, फैमिली, पैसा और प्‍यार करनेवाला एक हैंडसम पति. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनका सफर बहुत आसान नहीं था.

अभिनेत्री नहीं तो वकील होती बेबो…

शुरू से ही उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा. करीना का जन्‍म 21 सितंबर 1980 में पंजाबी मूल के कपूर खानदान में हुआ था. बेबो नाम से मशहूर करीना अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता की बेटी हैं. साथ ही करीना फिल्‍म निर्माता राज कपूर की पोती और पृथ्‍वीराज कपूर की परपोती हैं. शुरूआती पढ़ाई उन्‍होंने मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्‍कूल और देहरादून के वेल्‍हैम बोर्डिंग स्‍कूल से की. उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले से बी कॉम की पढाई की. इसके बाद उन्‍होंने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रो कंप्‍यूटर्स का कोर्स किया. उनकी रुचि कानून की पढाई में हुई जिसके बाद उन्‍होंने लॉ कालेज में एडलिशन ले लिया. लेकिन एक साल बाद उनका अभिनय की ओर रुझान हुआ और उन्‍होंने अभिनय संस्‍थान से प्रशिक्षण लिया.

आसान नहीं था इस राह को चुनना…?

इंडस्‍ट्री में कपूर खानदान की परंपरा जो शुरू से चली आ रही है कि इस खानदान की बेटियों ने फिल्‍मों में काम नहीं किया. इसका दबाव शुरू से ही दोनों बहनों करिश्‍मा कपूर और करीना कपूर पर भी रहा. लेकिन इस मुश्किल राह में रणधीर की पत्‍नी बबीता ने दोनों बेटियों को फिल्‍मों में काम करने के लिए प्रोत्‍साहित किया. लेकिन इसका खामियाजा यह हुआ कि रणधीर और बबीता के रिश्‍ते में अलगाव तक की नौबत आ गई. आखिर में बबीता ने करीना और करिश्‍मा को साथ लेकर घर छोड़ दिया. आज करीना बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रि‍यों में से एक मानी जाती हैं. वे ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली सबसे ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया है.

फ्लॉप फिल्‍म से की थी शुरूआत, और अब…

करीना ने जेपी दत्‍ता की फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. पाकिस्‍तान युद्ध की पृष्‍ठभूमि पर बनीं इस फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में थे. हालांकि‍ करीना राकेश रोशन की फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से डेब्‍यू करनेवाली थी, उन्‍होंने शूटिंग शुरू भी कर दी थी लेकिन बाद में उन्‍होंने यह फिल्‍म छोड़ दी. इस सुपरहिट फिल्‍म में रितिक रोशन मुख्‍य भूमिका में थे. ‘रिफ्यूजी’ के बाद करीना लगातार आगे बढ़ती गई और आज छरहरी काया की मलिका आज करोड़ो दिलों में राज करती हैं.

करीना को आराम करना पसंद नहीं…!

करीना का नाम भले ही कुछ समय तक शाहिद कपूर संग अफेयर को लेकर चर्चा में रहा हो, लेकिन उन्‍होंने सैफ अली खान को अपना जीवनसाथी चुना और पटौदी खानदान की बेगम बन गईं. सैफ के साथ 5 साल त‍क अफेयर में रहने के बाद उन्‍होंने वर्ष 2012 में शादी कर ली. इस दिसंबर दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं. ऐसे समय में सैफ एक केयरिंग हसबैंड की तरह उनका पूरा ध्‍यान रखस रहे हैं. वहीं ऐसे समय में करीना ने ब्रेक नहीं लिया और लगातार काम कर रही हैं.

कई अवार्ड्स कर चुकीं हैं अपने नाम

करीना को 6 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड मिल चुका है. ‘रिफ्यूजी’ के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवांगतुक अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला था. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्‍हें 2 क्रिटिक्स अवार्ड और ‘जब वी मेट’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा वो कई अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट भी हो चुकी हैं. करीना ने इंडस्‍ट्री में तीनों खान संग स्‍क्रीन शेयर कर चुकी हैं.

उनकी सुपरहिट फिल्‍में

उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में रिफ्यूजी (2000), अशोका (2001), कभी खुशी कभी गम (2001), चमेली (2003), देव (2004), ओमकारा (2006), जब वी मेट (2007), कुरबान (2009), 3 इडियट्स (2009), वी आर फैमिली (2010), गोलमाल (2010), हीरोईन (2012), बजरंगी भाईजान (2015), बॉडीगार्ड (2011), एतराज (2004), बेवफा (2005), सिंघम रिटर्न्‍स (2014) शामिल है.

Next Article

Exit mobile version