OMG! अजय देवगन ने 25 सालों बाद ऑनस्क्रीन पर कर किया कुछ ऐसा…
पिछले काफी दिनों से अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ की चर्चा जोरों पर है. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह करण जौहर की फिल्म संग उनका टकराव नहीं बल्कि कुछ और है. दरअसल अजय ने 25 साल बाद नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ते हुए इस फिल्म के लिए किसिंग सीन दिया है. […]
पिछले काफी दिनों से अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ की चर्चा जोरों पर है. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह करण जौहर की फिल्म संग उनका टकराव नहीं बल्कि कुछ और है. दरअसल अजय ने 25 साल बाद नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ते हुए इस फिल्म के लिए किसिंग सीन दिया है.
इस बात से सब वाकिफ हैं कि करण की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के बीच कई किसिंग सीन फिल्माये गये. ऐसे में अजय देवगन भला कैसे पीछे रहते. कहा जा रहा है कि ‘शिवाय’ के एक गाने ‘दरखास्त’ में उनके और एरिका के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया है.
यह एक रोमांटिक गाना है. दर्शकों के बीच हैरानी का विषय बना हुआ है कि क्यों अजय देवगन ने 25 सालों बाद अपनी किसिंग पॉलिसी क्यों तोड़ी? दरअसल माना जा रहा है कि यह सीन फिल्म की डिमांड थी. इसलिए अजय देवगन के पास इस सीन को करने के अलावा और कोई चारा नहीं था.
सूत्रों की मानें तो अजय देवगन की कभी भी नो किसिंग पॉलिसी नहीं थी. ‘शिवाय’ एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म हैं. इसी कारण फिल्म की डिमांड के अनुसार फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन भी है. ‘दरखास्त’ गाना 22 सितंबर को रिलीज हो रहा है.