मनाली में ‘River Rafting” करते दिखे सलमान खान, देखें तस्‍वीरें

अभिनेता सलमान खान इनदिनों मनाली में हैं और कबीर खान निर्देशित आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान यहां शूटिंग के अलावा एडवेंचर का भी लुत्‍फ उठा रहे हैं. हाल ही में कुछ तस्‍वीरें सामने आई है जिसमें सलमान रिवर राफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:56 PM

अभिनेता सलमान खान इनदिनों मनाली में हैं और कबीर खान निर्देशित आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान यहां शूटिंग के अलावा एडवेंचर का भी लुत्‍फ उठा रहे हैं. हाल ही में कुछ तस्‍वीरें सामने आई है जिसमें सलमान रिवर राफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सलमान की कई तस्‍वीरें वायरल हुई थी जिसमें वे स्‍वेटर पहने फिल्‍म की शूटिंग करते नजर आ रहे थे. खबरों की मानें तो सलमान यहां चार हफ्तों तक शूटिंग करेंगे, इसीलिए वे शूटिंग के साथ-साथ आउटिंग का भी मजा ले रहे हैं. हाल ही में एक तस्‍वीर में सलमान अपने भांजे आहिल संग मस्‍ती करते दिखे रहे थे.


सलमान के फैंस ने रिवर राफ्टिंग करते हुए सलमान की कई फोटोज शेयर की है. यहां उन्‍होंने अपने कुछ फैंस से भी मुलाकात भी की थी. ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के अलावा चाइनिज अभिनेत्री झू झू और सोहेल खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सलमान फिल्‍म में पहली बार ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं जो इससे पहले उन्‍होंने कभी नहीं निभाया है.


सलमान तीसरी बार कबीर खान के साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी सुपरहिट फिल्‍म में काम कर चुके हैं. ‘ट्यूबलाइट’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version