धौनी ने अश्रुत जैन को दी सलाह, खेल का आनंद लें

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म में उनके स्कूली दिनों के कप्तान की भूमिका निभा रहे अभिनेता अश्रुत जैन को खेल का आनंद लेने का सुझाव दिया है. ‘एमएस धौनी( द अनटोल्ड स्टोरी) में सुशांत सिंह राजपूत भारत के दिग्गज विकेटकीपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 3:38 PM

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म में उनके स्कूली दिनों के कप्तान की भूमिका निभा रहे अभिनेता अश्रुत जैन को खेल का आनंद लेने का सुझाव दिया है.

‘एमएस धौनी( द अनटोल्ड स्टोरी) में सुशांत सिंह राजपूत भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आयेंगे जबकि अश्रुत धौनी उनके स्कूली दिनों के कप्तान सब्बीर हुसैन की भूमिका में नजर आयेंगे. अपने किरदार की तैयारी को लेकर अश्रुत ने धौनी और हुसैन से मुलाकात की, जिसने पहली बार धौनी को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा था और दोनों ने कई रिकार्ड अपने नाम किये थे.
अश्रुत जैन ने बताया, ‘‘फिल्म के सेट पर मैंने हमारे कप्तान ‘माही’ से मुलाकात की, जहां उन्होंने हम लोगों को खेल का आनंद लेने के लिए कहा…मैं उनके कोच केआर बनर्जी से भी मिला, जिन्होंने फुटवर्क बेहतर करने में मेरी मदद की और उन्होंने धौनी और उनके शुरुआती दिनों से जुडी कई कहानियां भी सुनायी.
मैंने बतौर अभिनेता इस फिल्म के लिए हामी भरी थी लेकिन बन गया एक क्रिकेटर .’ धौनी पर बायोपिक के जरिये अभिनेता एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतरे हैं. वह मध्य प्रदेश के अंडर-16 टीम के सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे लेकिन मैदान में लगी चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पडा था.

Next Article

Exit mobile version