अपनी इस अगली फिल्म के लिए यूपी की बोली, भाषा व कल्चर सीख रही हैं कृति सैनन
मुंबई : उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आगामी फिल्मों – ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लखनउ सेंट्रल’ के लिए अभिनेत्री कृति सैनन वहां की स्थानीय भाषा का अध्ययन करेंगी. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी, इसके बाद वह शाहरुख खान-काजोल अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखी थीं. ये […]
मुंबई : उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आगामी फिल्मों – ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लखनउ सेंट्रल’ के लिए अभिनेत्री कृति सैनन वहां की स्थानीय भाषा का अध्ययन करेंगी. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी, इसके बाद वह शाहरुख खान-काजोल अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखी थीं. ये दोनों फिल्में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं इसलिए कृति वहां की संस्कृति, हाव-भाव और स्थानीय बोल-चाल की भाषा पर काफी शोध कर रही हैं.
कृति ने कहा, ‘‘हमलोग कार्यशालाएं कर रहे हैं और ‘बरेली की बर्फी’ के लिए निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ अध्ययन कर रहे हैं. हमारी टीम में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से ही है और इसलिए वहां की बोली सीखने में वह हमारी मदद कर रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानीय लोगों के भाषणों की वीडियो देख रही हूं.
‘ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं उन शब्दों को पकडने की कोशिश कर रही हूं जिसे वे अलग ही अंदाज में बोलते हैं. ‘बरेली की बर्फी’ में मेरा चरित्र एक छोटे शहर से है लेकिन ‘लखनऊ सेंट्रल’ में मैं आज की एक मजबूत और शिक्षित एनजीओ कार्यकर्ता का किरदार निभा रही हूं.’ ‘बरेली की बर्फी’ में कृति आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ दिखेंगी जबकि ‘लखनउ सेंट्रल’ में उनकी जोडी फरहान अख्तर के साथ है.