16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की संस्कृति, बोल चाल का अध्ययन करेंगी कृति

मुंबई : उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आगामी फिल्मों – ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लखनउ सेंट्रल’ के लिए अभिनेत्री कृति सैनन वहां की स्थानीय भाषा का अध्ययन करेंगी. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी, इसके बाद वह शाहरुख खान-काजोल अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखी थीं. चूंकि […]

मुंबई : उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी आगामी फिल्मों – ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लखनउ सेंट्रल’ के लिए अभिनेत्री कृति सैनन वहां की स्थानीय भाषा का अध्ययन करेंगी. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी, इसके बाद वह शाहरुख खान-काजोल अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखी थीं. चूंकि ये दोनों फिल्में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं इसलिए कृति वहां की संस्कृति, हाव-भाव और स्थानीय बोल-चाल की भाषा पर काफी शोध कर रही हैं.

कृति ने कहा, ‘‘हमलोग कार्यशालाएं कर रहे हैं और ‘बरेली की बर्फी’ के लिए निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ अध्ययन कर रहे हैं. हमारी टीम में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से ही है और इसलिए वहां की बोली सीखने में वह हमारी मदद कर रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानीय लोगों के भाषणों की वीडियो देख रही हूं.
” अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं उन शब्दों को पकडने की कोशिश कर रही हूं जिसे वे अलग ही अंदाज में बोलते हैं. ‘बरेली की बर्फी’ में मेरा चरित्र एक छोटे शहर से है लेकिन ‘लखनऊ सेंट्रल’ में मैं आज की एक मजबूत और शिक्षित एनजीओ कार्यकर्ता का किरदार निभा रही हूं।” ‘बरेली की बर्फी’ में कृति आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ दिखेंगी जबकि ‘लखनउ सेंट्रल’ में उनकी जोडी फरहान अख्तर के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें