एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी का रांची में प्रोमोशन आज, गाड़ी खुद चला कर घर पहुंचे धौनी

रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी का प्रोमोशन रविवार को रांची में होगा. इसके लिए फिल्म के सदस्य शनिवार देर रात चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे. उनके साथ कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी थे. धौनी अपनी हम्मर गाड़ी खुद चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 8:16 AM

रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी का प्रोमोशन रविवार को रांची में होगा. इसके लिए फिल्म के सदस्य शनिवार देर रात चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे. उनके साथ कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी थे. धौनी अपनी हम्मर गाड़ी खुद चला कर एयरपोर्ट से रवाना हुए.

झारखंड सरकार ने हाल ही में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने झारखंड फिल्म नीति की घोषणा भी की है जिसके तहत झारखण्ड में शूट की जा रही फिल्मों को सब्सिडी देने की बात कही गई है. फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ-साथ एक और फिल्म ‘गुंटर गू’ को भी झारखण्ड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी का रांची में प्रोमोशन आज, गाड़ी खुद चला कर घर पहुंचे धौनी 2



खबरों की माने तो फिल्म के मुनाफे का एक हिस्सा धौनी का व्यावसायिक काम देखने वाली कंपनी रिती स्पोर्ट्स को मिलेगा. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के कई हिस्सों में भी हुई है. उल्लेखनीय है कि ‘एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी ‘ 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version