profilePicture

…और अब मगरमच्‍छ बन गये अक्षय कुमार, PHOTOS

अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी फैमिली का पूरा ध्‍यान रखते हैं. अपने बच्‍चों की एक स्‍माइल पाने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं. बीते कल बेटी नितारा के बर्थडे पर वो मगरमच्‍छ से लेकर जोकर तक बन गये. नितारा 4 साल की हो गई हैं. अक्षय की पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 11:03 AM
an image

अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी फैमिली का पूरा ध्‍यान रखते हैं. अपने बच्‍चों की एक स्‍माइल पाने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं. बीते कल बेटी नितारा के बर्थडे पर वो मगरमच्‍छ से लेकर जोकर तक बन गये. नितारा 4 साल की हो गई हैं.

अक्षय की पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना ने अक्षय और नितार की एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें दोनों स्‍वीमिंग पूल में नजर आ रहे हैं. ट्विंकल ने लिखा,’ नितारा ने डैडी का मगरमच्‍छ बना दिया.’ नितारा अक्षय की पीठ पर मस्‍ती कर रही है.इससे पहले भी उन्‍होंने अपना बर्थडे अपनी फैमिली के साथ मनाया था. वहीं बेटी के बर्थडे पर उन्‍होंने अपना पूरा समय फैमिली को दिया.

वहीं अक्षय ने भी इस स्‍पेशल मौके के एक फोटो शेयर की है और कैप्‍शन में लिखा है,’ कभी वो मुझे मगरमच्‍छ बना देती है कभी जोकर. ये सबकुद हम करते हैं लेकिन एक स्‍माइल इसे बेहद कीमती बना देती है.’

अक्षय एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्‍छे पति और एक जिम्‍मेदार पिता भी हैं. वे अपने बच्‍चों की हर छोटी से छोटी चीजों का ख्‍याल रखते हैं और उन्‍हें खुश रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. बता दें बेटी नितारा के अलावा अक्षय और ट्विंकल का एक बेटा आरव भी है.

Next Article

Exit mobile version