20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अन्‍ना: किसन बाबूराव हजारे” का ट्रेलर रिलीज, बयां की गई संघर्ष की कहानी

निर्देशक शशांक उदापुरकर की आगामी फिल्‍म ‘अन्‍ना: किसन बाबूराव हजारे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्‍म गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता किशन बाबूराव अन्‍ना हजारे की बायोपिक है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जायेगा. फिल्‍म में अन्‍ना हजारे की भूमिका में शशांक ही निभा रहे हैं. अन्‍ना हजारे को किन-किन […]

निर्देशक शशांक उदापुरकर की आगामी फिल्‍म ‘अन्‍ना: किसन बाबूराव हजारे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्‍म गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता किशन बाबूराव अन्‍ना हजारे की बायोपिक है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जायेगा. फिल्‍म में अन्‍ना हजारे की भूमिका में शशांक ही निभा रहे हैं.

अन्‍ना हजारे को किन-किन लोगों ने प्रभावित किया, उन्‍होंने किससे प्रेरणा ली, उन्होंने कैसे अपने सफर की शुरुआत की, इनसे जुड़ी तमाम बातें इस फिल्‍म में होगी. अन्‍ना हजारे शुरुआत में इंडियन आर्मी में ड्राईवर थे. फिर उन्‍होंने लोगों के हित में काम करना शुरू किया.

अन्‍ना हजारे ने लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए 16 अगस्त 2011 से आमरण अनशन भी शुरू किया था. कैसै वे अन्‍ना हजारे के रूप में उभरे, ये सारी बातें फिल्‍म में देखने को मिलगी. फिल्म की शूटिंग अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में भी हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=qDsAtOVTtqk

इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए अन्‍ना हजारे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आयेंगे. सूत्रों के अनुसार,’ अन्‍ना पहली बार किसी टीवी का हिस्‍सा बनेंगे. वह अपनी बायोपिक फिल्‍म के लिए इस शो में नजर आयेंगे.’ फिल्‍म की शूटिंग अन्‍ना हजारे के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर (महाराष्‍ट्र), नयी दिल्‍ली, मुंबई लद्दाख, जम्‍मू-कश्‍मीर और राजस्‍थान के कई हिस्‍सों में फिल्‍माई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें