दबंग स्टार का नया टीवी शो ‘पांच का पंच’
मुंबई: दबंग स्टारसलमान खानको एक टीवी चैनल की तलाश है. वे अपने नये टीवी शो ‘पांच का पंच’ का टेलीकास्ट करना चाहते हैं. सलमान खान ने ‘जय हो’ के प्रमोशन के दौरान ही एक टीवी शो की बात की थी. इस शो में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी होगा. सिद्धार्थ बसु के प्रोडक्शन हाउस […]
मुंबई: दबंग स्टारसलमान खानको एक टीवी चैनल की तलाश है. वे अपने नये टीवी शो ‘पांच का पंच’ का टेलीकास्ट करना चाहते हैं. सलमान खान ने ‘जय हो’ के प्रमोशन के दौरान ही एक टीवी शो की बात की थी. इस शो में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी होगा. सिद्धार्थ बसु के प्रोडक्शन हाउस के इस शो के लिए कलर्स को चुना था, लेकिन बात बनी नहीं.
अब प्रोडक्शन हाउस इस शो के लिए जीटीवी से बात कर रहा है. हालांकि किस चैनल में ये शो दिखाया जाएगा ये अभी तय नहीं हुआ है. सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस आठ की मेजबानी न करने के फैसले ने उनके फैंस को दुखी कर दिया था. लेकिन अब उनके फैंस के लिए ये राहत की खबर है कि वे बिग बॉस में नहीं तो दूसरे टीवी शो में नजर आएंगे.