घुटना चोटिल होने के वावजूद प्रियंका प्रमोशन में व्यस्त

मुंबई:अपने आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर प्रियंका काफी व्यस्त हैं. फिल्म की यूएसपी प्रियंका चोपड़ा ही हैं इसलिए उनका हर प्रमोशनलन इवेंट में पहुंचना जरूरी है. लेकिन पीसी के घुटने में चोट लगी हुई है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 6:13 PM

मुंबई:अपने आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर प्रियंका काफी व्यस्त हैं. फिल्म की यूएसपी प्रियंका चोपड़ा ही हैं इसलिए उनका हर प्रमोशनलन इवेंट में पहुंचना जरूरी है. लेकिन पीसी के घुटने में चोट लगी हुई है, बावजूद इसके वह अपना काम बखूबी कर रही हैं और हर जगह फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रही हैं.

प्रियंका ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "घुटना चोटिल है और दिमाग थका..चलो इस दिन की शुरुआत करें. आह! "अपने चोटिल घुटने पर बर्फ की पट्टी रखकर मैं दिल्ली की यात्रा पर हूं. कल बहुत काम करना है..उत्साहित हूं."

Next Article

Exit mobile version