Loading election data...

शाहिद के बाद अब सुष्मिता के घर मिला डेंगू का लार्वा, BMC ने भेजा नोटिस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को नगर निकाय ने उपनगर खार में उनके आवास में मच्छरों का लार्वा पनपने की जगह पाए जाने के बाद नोटिस भेजा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) ने पूर्व मिस यूनिवर्स को आज नोटिस भेजा. एमसीजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 9:42 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को नगर निकाय ने उपनगर खार में उनके आवास में मच्छरों का लार्वा पनपने की जगह पाए जाने के बाद नोटिस भेजा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) ने पूर्व मिस यूनिवर्स को आज नोटिस भेजा.

एमसीजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है. खार पश्चिम में उनके घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार एडीस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा पनपने की जगह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे निरीक्षण अभियान में कीटनाशक विभाग की टीम ने एडीस मच्छरों के लार्वा की तीन जगह का पता लगाया. उनकी छत पर, पुराने सामानों और तीसरा दीर्घा में संग्रहित वर्षा जल में लार्वा पाया गया.’

उन्होंने कहा, ‘कानून की धारा के तहत अधिकतम 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है और सेन के खिलाफ अदालती मामला दर्ज कराया जा सकता है.’ इससे पहले 16 सितंबर को अभिनेता शाहिद कपूर के घर पर लार्वा पनपने की जगह का पता चला था. अभिनेता को भी इसी धारा में नोटिस जारी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version