धमकी के बाद कई पाक कलाकारों की हुई ‘घर वापसी”, पढें-क्या कहा सैफ ने

मुंबई : उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ देने की धमकी के बाद से कुछ कलाकारों की घर वापसी हो गई है. इसी बीच कई बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 9:55 AM

मुंबई : उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ देने की धमकी के बाद से कुछ कलाकारों की घर वापसी हो गई है. इसी बीच कई बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों का साथ कुछ अभिनेता देते दिख रहे हैं.

इसी क्रम में अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि भारतीय फिल्म उद्योग सीमा पार की प्रतिभाओं के लिए खुला है लेकिन यह सरकार को निर्णय करना है कि किसे यहां काम करने की इजाजत दी जाए. उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, पिछले हफ्ते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोडने की धमकी दी थी और कहा था कि यदि वे भारत नहीं छोडते हैं तो उनकी फिल्म की शूटिंग में खलल डाला जाएगा.

46 वर्षीय अभिनेता ने कल शाम यहां जीक्यू मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड में कहा, ‘‘ इसे (सांस्कृतिक आदान प्रदान) को निश्चित तौर पर बढावा देना चाहिए. उद्योग वैश्विक प्रतिभा के लिए खुला है, खास तौर पर सीमा पार से आने वालों के लिए. लेकिन सरकार को इन चीजों पर फैसला करना है.” उन्होंने कहा, ‘‘हम कलाकार हैं और हम प्यार तथा शांति के बारे में बात करते हैं. लेकिन सरकार को कानून के बारे में और किसे यहां काम करने की इजाजत देनी है और किसे नहीं, ऐसे फैसले लेने होते हैं.”

आपको बता दें कि करण जौहर, हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, वरुण धवन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसी हस्तियां पहले ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग पर अपने विचार रख चुकी हैं. मनसे की धमकी के बाद अब तक तीन कलाकारों ने पाकिस्तान का रुख किया है जिसके नाम हैं- फवाद खान, माहीरा खान और अली जफर…

Next Article

Exit mobile version