जॉन अब्राहम की ‘फोर्स 2” का दमदार पोस्‍टर रिलीज

अभिनेता जॉन अब्राहम ‘फोर्स’ में अपने शानदार एक्‍शन से दर्शकों को हैरान करने के बाद अब ‘फोर्स 2’ लेकर आ रहे हैं. फिल्‍म का पोस्‍टर जारी कर दिया गया है जिसे जॉन ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किया है. फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस पोस्‍टर में सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 2:01 PM

अभिनेता जॉन अब्राहम ‘फोर्स’ में अपने शानदार एक्‍शन से दर्शकों को हैरान करने के बाद अब ‘फोर्स 2’ लेकर आ रहे हैं. फिल्‍म का पोस्‍टर जारी कर दिया गया है जिसे जॉन ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किया है. फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

इस पोस्‍टर में सिर्फ जॉन का दमदार लुक सामने आ रहा है. इस पोस्‍टर में जॉन के लुक के साथ-साथ टैगलाइन भी आकर्षित कर रहा है जिसमें लिखा है,’ A dead soldier is a martyr…A dead spy is a Traitor’ जिसका मतलब होता है- मारा गया सिपाही श‍हीद होता है… मारा गया जासूस गद्दार होता है.’

फिल्‍म में जॉन एसीपी यशवर्धन के किरदार में नजर आनेवाले हैं. इससे पहले जॉन फिल्‍म ‘रॉकी हैंडसम’ में नजर आये थे. पहली बार इस फिल्‍म में जॉन सोनाक्षी संग नजर आयेंगी. फिल्‍म का दमदार ट्रेलर फिल्‍म ‘एम एस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के साथ रिलीज होगा. फिल्‍म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.

Next Article

Exit mobile version