मुंबई: अपने निर्देशक दोस्त करण जौहर के समर्थन में फिल्मकार अनुराग कश्यप आगे आए हैं और हैरानी जतायी कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात हो रही है.
कश्यप ने कहा, ‘करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है. अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे ? आप मुझे पांच ऐसे कदम के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएगा ?’
कश्यप ने इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा, ‘क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा. कम से कम मुझे बताएं कि अगला पांच कदम कौन सा होगा.’
उरी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी दी थी कि अगर वे 25 सिंतबर तक भारत नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. मनसे की धमकी के बाद पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान और अली जफर ने भारत छोड़ दिया है.