सुर्खियों में है अनुष्का के होठ
अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी अदाकारी की वजह से कम और दूसरी चीजों की वजह से सुर्खियों में ज्यादा रहती हैं. एक बार फिर उनके सुर्खियों में होने की वजह उनके होंठ बने है. हाल ही में कॉफी विद करन के इंटरव्यू के दौरान जारी ट्रेलर में उनके होंठ के आकार और नए शेप को देखकर […]
अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी अदाकारी की वजह से कम और दूसरी चीजों की वजह से सुर्खियों में ज्यादा रहती हैं. एक बार फिर उनके सुर्खियों में होने की वजह उनके होंठ बने है. हाल ही में कॉफी विद करन के इंटरव्यू के दौरान जारी ट्रेलर में उनके होंठ के आकार और नए शेप को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं.
असल में यह मसला नए सिरे से तब खड़ा हुआ जब दर्शकों ने ‘कॉफी विद करन’ के रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड के ट्रेलर देखे. इसमें निर्देशक अनुराग कश्पय और अनुष्का शर्मा साथ आएंगे.
अनुष्का इन दिनों अनुराग की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम कर रही हैं. खास बात यह है कि शो में आई अनुष्का के होठों को देख कर लोगों ने यह चर्चा शुरू कर दी है कि क्या उन्होंने सर्जरी कराई है, ताकि होंठ सुंदर बनाए जा सकें?
लंबे समय से इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा थी कि अनुष्का ने कई सीनियर अभिनेत्रियों की राह पर चलते हुए अपने होठों को कृत्रिम ढंग से सुंदर बनाया है, लेकिन मुश्किल यह है कि इस सुंदरी की यह कोशिश उल्टी पड़ गई है.