रंगमंच को बढ़ावा देना चाहते हैं नसीरूद्दीन

मशहूर फिल्म अभिनेता और रंगमंच कलाकार नसीरूद्दीन शाह का कहना है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालयों (एनएसडी) जैसे बड़े संस्थानों की जगह क्षेत्रीय नाट्य विद्यालयों को बढ़ावा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ों रुपये खर्च कर एनएसडी जैसे बड़े संस्थान बनाने की अपेक्षा बेहतर क्षेत्रीय रंगमंचों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. एक साक्षातकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 12:33 PM

मशहूर फिल्म अभिनेता और रंगमंच कलाकार नसीरूद्दीन शाह का कहना है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालयों (एनएसडी) जैसे बड़े संस्थानों की जगह क्षेत्रीय नाट्य विद्यालयों को बढ़ावा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ों रुपये खर्च कर एनएसडी जैसे बड़े संस्थान बनाने की अपेक्षा बेहतर क्षेत्रीय रंगमंचों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

एक साक्षातकार के दौरान नसीरुद्दीन ने बताया कि हजारों करोड़ों रुपयों से एनएसडी जैसे बड़े संस्थान बनाने की अपेक्षा बेहतर क्षेत्रीय रंगमंचों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि एनएसडी के छात्रों का यह दुखद तथ्य है.. असल में रंगमंच करने वालों को प्रतिशत बहुत कम है, क्योंकि वे उस तरह की रियायती परिस्थतियों में रहते हैं. एक बार जब वे बाहर निकलते हैं और परिस्थिति की वास्तविकता देखते हैं तो वे कोई रंगमंच नहीं कर पाते

नसीरुद्दीन के मुताबिक, रंगमंच साक्षरता क्षेत्रीय रंगमंचों को पनपने में मदद कर सकती है.उन्होंने कहा कि दक्षिण में क्षेत्रीय रंगमंच चल रहे हैं, पश्चिम बंगाल में भी चल रहे हैं और विस्तार भी कर रहे हैं.. थोड़ा बहुत लखनऊ में चल रहा है. यहां लाखों रूप हैं, लेकिन उनमें से कोई भी भारतीय रंगमंच के तौर पर श्रेणीबद्ध नहीं हो सकता.. ये केवल क्षेत्रीय रंगमंच हैं."

नसीरुद्दीन, टॉम अल्टर और बेंजामिन गिलानी ने 1977 में ‘मोटले थिएटर ग्रुप’ बनाया था. जो लाहौर में है. रंगमंच पर युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर नसीरुद्दीन काफी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि अपने दर्शकों में युवाओं को देखने से खुशी होती है और बहुत से युवा लोग रंगमंच में हैं और रंगमंच करने का प्रयास कर रहे हैं, यह अद्भुत हैं.

Next Article

Exit mobile version