…तो सलमान खान को पाकिस्‍तान चले जाना चाहिए: शिवसेना

नयी दिल्ली: भारतीय फिल्‍मों में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाये जाने पर अभिनेता सलमान खान का एक बड़ा बयान आया था. लेकिन पाक कलाकारों का समर्थन करना उन्‍हें भारी पड़ सकता है. शिवसेना की प्रवक्‍ता मनीषा कायांदे का कहना है कि सलमान खान को सबक सिखाने की जरुरत है. बता दें कि उरी हमले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 12:02 PM

नयी दिल्ली: भारतीय फिल्‍मों में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाये जाने पर अभिनेता सलमान खान का एक बड़ा बयान आया था. लेकिन पाक कलाकारों का समर्थन करना उन्‍हें भारी पड़ सकता है. शिवसेना की प्रवक्‍ता मनीषा कायांदे का कहना है कि सलमान खान को सबक सिखाने की जरुरत है.

बता दें कि उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देननजर महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाक कलाकारों का भारत छोड़कर जाने की धमकी दी थी और उन पर बैन लगाने की भी मांग की थी. इसपर कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिकियाएं दी थी. वहीं सलमान ने कहा था कि पाकिस्‍तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं.

उन्‍होंने यह भी कहा भा कि, ‘कला एवं आतंकवाद को जोडकर नहीं देखा जाना चाहिए. हमारी सरकार ही उन्‍हें यहां आकर काम करने के लिए वीजा देती है.’ लेकिन शिवसेना को सलमान का यह बयान पसंद नहीं आया.

मनीषा कायांदे का क‍हना है कि सलमान खान का सबक सिखाने की जरुरत है. अगर वे पाकिस्‍तानी कलाकारों से इतना प्‍यार करते हैं तो उन्‍हें खुद भी पाकिस्‍तान शिफ्ट हो जाना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version