सर्जिकल स्ट्राइक पर अदनान के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी, सामी बोले माफ करता हूं…

भारतीय नागरिकता प्राप्‍त कर चुके पाकिस्‍तानी मूल के गायक अदनान सामी का कहना है कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती. उन्‍होंने जो ट्वीटस किये थे वो उनके दिल से निकले थे. दरअसल अदनान को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में ट्वीट करने के बाद पाकिस्‍तान में काफी विरोध का सामना करना पड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 10:03 AM

भारतीय नागरिकता प्राप्‍त कर चुके पाकिस्‍तानी मूल के गायक अदनान सामी का कहना है कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती. उन्‍होंने जो ट्वीटस किये थे वो उनके दिल से निकले थे. दरअसल अदनान को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में ट्वीट करने के बाद पाकिस्‍तान में काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.

अदनान ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा,’ पाकिस्‍तान को इस बात को समझना चाहिए कि भारतीय सेना ने उन पर सर्जिकल स्‍ट्राईक नहीं किया है. यह हमला आतंकवादियों पर था जो खुद कई बार उसे निशाना बना चुके हैं. उल्‍लेखनीय है कि सर्जिकल स्‍ट्राईक का समर्थन करने के बाद पाकिस्‍तान के कई लोगों ने अदनाना सामी की जमकर आलोचना की थी.

अदनान ने आगे कहा,’ ये टवीट्स मेरे दिल से निकले थे. आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती. आतंकवादी मुंबई में भी हमला करते हैं, पेशावर में भी हमले करते हैं और पेरिस में भी. मैं आलोचना करनेवाले लोगों को माफ करता हूं.’

Next Article

Exit mobile version