Loading election data...

फिर सलमान के स‍मर्थन में उतरे पिता सलीम खान, ट्विटर पर चलाये व्‍यंग्‍य बाण

मुंबई: पटकथा लेखक सलीम खान ने बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग का विरोध कर रहे अपने अभिनेता बेटे सलमान खान और निर्देशक करण जौहर के आलोचकों पर कटाक्ष किया है. सलमान ने हाल में कहा था कि पाकिस्‍तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं. करण ने कहा था कि इन कलाकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 10:29 AM

मुंबई: पटकथा लेखक सलीम खान ने बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग का विरोध कर रहे अपने अभिनेता बेटे सलमान खान और निर्देशक करण जौहर के आलोचकों पर कटाक्ष किया है. सलमान ने हाल में कहा था कि पाकिस्‍तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं.

करण ने कहा था कि इन कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना आतंकवाद का समाधान नहीं है. इन दोनो की विभिन्न वर्गों द्वारा और खास तौर से राज ठाकरे की मनसे द्वारा कडी आलोचना की जा रही है.

ट्विटर पर सलीम ने लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज टाइम्स नाउ की सबसे वांछित सूची में सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट, करण जौहर और (सीताराम) येचुरी ने ले ली है क्योंकि ये लोग हमारे देश की एकता के लिए सबसे बडा खतरा हैं.’

वरिष्ठ पटकथा लेखक ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘हौंसला रखिए सज्जनों, आप कम से कम मनोरंजन की दुनिया में है, चीखने चिल्लाने, लोगों को दुख पहुंचाने और शर्मिंदा करने का काम तो नहीं करते.’

इस बीच अपने ट्विटर हैंडल पर एक पत्र में बातचीत की बजाय, आतंकवादियों को खत्म करने की हिमायत करने वाले महेश भट्ट ने आज कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों से आग्रह करेंगे कि वह उरी में आतंकी हमले की निंदा करें.

Next Article

Exit mobile version