25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नवाजुद्दीन,‘ सारे आरोप झूठे, भाई को मारा था थप्‍पड़, आफरीन से बात…”

मेरठ: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे भाई की पत्नी द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वर्तमान हालात में पाक कलाकारों को भारत छोड देना चाहिए. नवाज ने परतापुर बाईपास स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘मुझ पर लगे सारे आरोप झूठे हैं.’ उन्होंने आफरीन और […]

मेरठ: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे भाई की पत्नी द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वर्तमान हालात में पाक कलाकारों को भारत छोड देना चाहिए. नवाज ने परतापुर बाईपास स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘मुझ पर लगे सारे आरोप झूठे हैं.’

उन्होंने आफरीन और उसके रिश्तेदारों पर घर से जेवर चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए कहा, ’28 की रात्रि मैंने अपने ही भाई को थप्पड़ मारा था. आफरीन से बात करने का मौका नहीं मिला. मैं इतने दिन इसलिए चुप रहा कि मामला परिवार का था और इसे घर में सुलझाने की कोशिश की जा रही थी.’

नवाजुद्दीन ने आरोप लगाया कि आफरीन से हमें कोई शिकायत नहीं है. पूरा खेल आफरीन के चाचा का रचाया हुआ है. दरअसल वह हर माह रुपये की मांग करता था. भाई के इंकार करने पर यह ड्रामा रचा गया. आफरीन चाहे तो वापस अपने घर आ सकती है, हम अपनी तहरीर भी वापस ले लेंगे.

गत 30 सितंबर को मुजफ्फरनगर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आफरीन अपनी मां और पिता के साथ पुलिस अफसरों से मिली थी और नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाये थे.

आफरीन का आरोप था कि उसका पति मिनाजुद्दीन, जेठ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैजुद्दीन सिद्दीकी, माजुद्दीन सिद्दीकी, नवाबुद्दीन सिद्दीकी और ननद सायमा निकाह के बाद से ही दहेज की मांग करते रहते थे. आफरीन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर घर के सीसीटीवी बंद करके मारपीट करने और गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने का आरोप भी लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें