आलोक नाथ का बेटा शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई: बड़े पर्दे पर संस्‍कारी किरदार से पहचान बनानेवाले आलोक नाथ के पुत्र पर मुंबई के उपनगर में कथित तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभिनेता के पुत्र शिवांग नाथ के साथ उनके तीन दोस्त थे, जिसमें से दो महिला मित्र थी. वह कल रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 3:15 PM

मुंबई: बड़े पर्दे पर संस्‍कारी किरदार से पहचान बनानेवाले आलोक नाथ के पुत्र पर मुंबई के उपनगर में कथित तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभिनेता के पुत्र शिवांग नाथ के साथ उनके तीन दोस्त थे, जिसमें से दो महिला मित्र थी.

वह कल रात जन्मदिन की पार्टी से वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने शिवांग से जब गाड़ी रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और वहां से भागने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने उनकी कार का पीछा किया और उपनगर बांद्रा के सीवी रोड़ पर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस उन्हें सांताक्रूज पुलिस थाने ले गयी.

पुलिस ने बताया कि जब शिवांग को पकड़ा गया, जब वह नशे की हालत में था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. हालांकि उनकी महिला मित्रों ने पुलिस से यह कहकर उलझने का प्रयास किया, कि वह लोग कार चला रही थीं. पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने बताया कि बाद में बांद्रा यातायात पुलिस ने उसके खिलाफ शराब पीकर गाडी चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने और पुलिस का आदेश नहीं मानने का मामला दर्ज कर लिया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद बांद्रा की यातायात पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया. अभिनेता के पुत्र से 2,600 रुपये का जुर्माना भरने और न्यायालय की सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहने की शर्त के साथ रिहा कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि आलोक नाथ को हिन्दी सिनेमा और टीवी में सराहनीय अभिनय के लिए जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version