‘मिर्जिया” के ऑडीशन को लेकर सैयामी ने किया दिलचस्प खुलासा
मुंबई: अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘मिर्जिया’ के लिए ऑडीशन के वास्ते किसी अन्य संघर्षशील कलाकार की तरह बुलाया गया और उन्होंने अपनी मासी शबाना आजमी और बुआ तनवी आजमी को इस बारे में नहीं बताया था क्योंकि वह अपने बलबूते यह फिल्म हासिल करना चाहती थीं. सैयामी फिल्मी […]
मुंबई: अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘मिर्जिया’ के लिए ऑडीशन के वास्ते किसी अन्य संघर्षशील कलाकार की तरह बुलाया गया और उन्होंने अपनी मासी शबाना आजमी और बुआ तनवी आजमी को इस बारे में नहीं बताया था क्योंकि वह अपने बलबूते यह फिल्म हासिल करना चाहती थीं.
सैयामी फिल्मी पृष्ठभूमि से आती हैं और वह अभिनेत्री उषा किरण की पोती हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्हें (परिवार) पता नहीं था कि मैं ‘मिर्जिया’ के लिए ऑडीशन दे रही हूं. मुझे ऑडीशन के लिए अन्य संघर्षशील कलाकारों की तरह बुलाया गया था.’
‘मिर्जिया’ में सैयामी अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर संग रोमांस करती दिखेंगी. दोनों ही कलाकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.