जानिए, किसका मैसेज देख कर इतनी एक्साइटेड हो जाती हैं सनी लियोन
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन जितनी तारीफ शाहरुख, सलमान और आमिर खान की करती हैं, उतनी शायद ही किसी और बॉलीवुड एक्टर से उनका इंटरेक्ट है. उन्होंने पिछले दिनों ही कहा कि मुझे ज्यादा खुशी तब होती है जब शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान से मिलने का मौका मिलता है. इतना ही […]
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन जितनी तारीफ शाहरुख, सलमान और आमिर खान की करती हैं, उतनी शायद ही किसी और बॉलीवुड एक्टर से उनका इंटरेक्ट है. उन्होंने पिछले दिनों ही कहा कि मुझे ज्यादा खुशी तब होती है जब शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान से मिलने का मौका मिलता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं तब बहुत एक्साइटेड हो जाती हूं, जब अपने फोन पर आमिर खान का मैसेज मुझे दिखाई पड़ता है.
आपको बता दें कि सनी लियोनी बॉलीवुड की व्यस्ततम एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जहां तक सनी की आने वाली फिल्मों का सवाल है, तो इस साल ‘मस्तीजादे’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ पर्दे पर आ चुकी है जबकि इसी साल अक्टूबर में फैन्स को उनकी फिल्म ‘बेईमान लव’ का बेसब्री से इंतजार है.
इसके अलावा सनी अपने कुछ आइटम सांग को लेकर भी बिजी हैं, जिनमें शरमन जोशी के साथ शूट हुआ तू जरूरत नहीं तू जरूरी है नाम का सॉन्ग प्रमुख है. सनी शाहरुख की फिल्म रईस में भी एक आइटम नंबर करते नजर आने वालीं हैं. रईस में उनके आइटम नंबर के बारे में पूछे जाने पर सनी ने बताया- रईस में मेरा जो आइटम नंबर है वह फिल्म कुरबारी के गाने ‘लैला ओ लैला’ गाने का रीमेक होगा जिसमें मैंने अपना बेस्ट दिया है.