Loading election data...

आज के दौर के कलाकार शाहरुख-सलमान-आमिर जैसा स्‍टारडम नहीं पा सकते क्‍योंकि…

जानेमाने फिल्‍मकार करण जौहर का कहना है कि आज के दौर के कलाकार महानायक अमिताभ बच्‍चन या खान स्‍टार जैसा स्‍टारडम नहीं पा सकते हैं. जिसकी एक वजह उन्‍होंने सोशल मीडिया को बताया है क्‍योंकि उनसे जुड़ी हर छोटी से बडी खबरें लोगों को मिलती रहती हैं जिसकी वजह से हर सितारे के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 11:31 AM

जानेमाने फिल्‍मकार करण जौहर का कहना है कि आज के दौर के कलाकार महानायक अमिताभ बच्‍चन या खान स्‍टार जैसा स्‍टारडम नहीं पा सकते हैं. जिसकी एक वजह उन्‍होंने सोशल मीडिया को बताया है क्‍योंकि उनसे जुड़ी हर छोटी से बडी खबरें लोगों को मिलती रहती हैं जिसकी वजह से हर सितारे के बारे में जानने की इच्‍छा खत्‍म हो गई है.

करण जौहर का कहना है कि,’ रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा जैसे तमाम सितारे हैं जो अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसा स्‍टारडम हासिल करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं. जिसी एक वजह सोशल मीडिया है और दूसरा महंगाई.’

करण ने आगे कहा,’ सलमान, शाहरुख और आमिर ने शुरुआत में ही अपने प्रशंसक जुटा लिये थे जो नये कलाकार नहीं कर पाये हैं. इसकी वजह है कि पहले फिल्‍म देखना हर तबके के लोगों के लिए सस्‍ता था, ऐसे में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग फिल्‍म देखने जाते थे. जिस स्‍टार को वे पसंद करते थे, उनकी फिल्‍में देखने जाते थे तो उनके बच्‍चे भी उस स्टार के फैन हो जाते थे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लेकिन अब सिनेमा देखना महंगा हो गया है. जिसने लगभग 30 प्रतिशत लोगों को थियेटर से दूर कर दिया है. फैंस सिनेमा से दूर हुए और इसी वजह से अपने फेवरेट सितारों से भी दूर होते जा रहे हैं.’

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इस दीवाली पर रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, फवाद खान और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version