जब ‘टेंटिकल्स’ को ‘टेस्टिकल’ बोल गए अक्षय

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना एक हाउसवाइफ होने के साथ ही फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेशन जैसी चीजों में भी अपना समय व्यतित करतीं हैं. क्योंकि ट्विंकल को लिखने का भी काफी शौक है इसलिए ट्विंकल नियमित रूप से ब्लॉग पर अपने दिल की बात लिखतीं हैं. हुआ कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 8:55 AM

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना एक हाउसवाइफ होने के साथ ही फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेशन जैसी चीजों में भी अपना समय व्यतित करतीं हैं. क्योंकि ट्विंकल को लिखने का भी काफी शौक है इसलिए ट्विंकल नियमित रूप से ब्लॉग पर अपने दिल की बात लिखतीं हैं.

हुआ कुछ यूं कि ट्विंकल को अपनी बेटी को तैयार करके अगले दिन स्पेशल गेटअप में स्कूल भेजना था और समय की कमी थी. तभी उनके पति अक्षय कुमार कमरे में दाखिल हुए और फिर जो हुआ आइए आपको ट्विंकल के ही शब्दों में सुनाने की कोशिश करते हैं. बेबी को एक ऑक्टोपस की तरह तैयार होकर अगले दिन प्लेस्कूल जाना था और हमेशा की तरह मैंने यह काम बाद में करने का निर्णय लिया. उसने मुझे चारों तरफ बिखरे पड़े खोखले ट्यूब्स पाइप्स और पुरानी टी-शर्ट के साथ फ्लोर पर बैठे देखा, मैं कराही…. ट्विंकल ने कहा- मुझे किसी भी तरह बेबी को ऑक्टोपस की तरह तैयार करके कल स्कूल भेजना है.

उसने फ्लोर पर फैले पड़े सामान की ओर देखा और पूछा, ‘तुम उस पर यह सब टेस्टिकल उस पर फिट कैसे करोगी?’ मैंने कराहते हुए जवाब दिया शॉर्ट नोटिस में मुझे कहीं भी टेस्टिकल्स के बारे में नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version