जयपुर: राजस्थान सरकार ने आज एक अधिसूचना जारी कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एमएसजी-द वॉरियर लॉयन हार्ट’ को मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया है.
प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में यह फिल्म 7 अक्टूबर से 31 मार्च 2017 तक मनोरंजन कर से मुक्त रहेगी. गौरतलब है कि डेरा सच्चा सोदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने गत दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर में मुलाकात की थी.
इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ रिलीज हुई थी. अब वे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने 30 भूमिकाएं निभाईं हैं. फिल्म हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तेलगू, तमिल व मलयालम भाषाओं में भारत के साथ-साथ और कई देशों में रिलीज होगी.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां ने किया है. फिल्म की शूटिंग 25 दिनों में पूरी की गई है और यह 298 घंटें की फिल्म हैं. फिल्म में दो गाने है. फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.