तो इस दिन रिलीज होगा ‘रईस” का ट्रेलर, शाहरुख ने चुना ये खास दिन
ज्यादातर ऐसा होता है कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म के ट्रेलर को किसी बड़ी फिल्म के साथ जारी करने की फिराक में रहते हैं, वहीं शाहरुख ने कुछ हटकर करने का फैसला किया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर 2 नवंबर को यानी अपने बर्थडे के मौके पर रिलीज करनेवाले हैं. हर […]
ज्यादातर ऐसा होता है कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म के ट्रेलर को किसी बड़ी फिल्म के साथ जारी करने की फिराक में रहते हैं, वहीं शाहरुख ने कुछ हटकर करने का फैसला किया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर 2 नवंबर को यानी अपने बर्थडे के मौके पर रिलीज करनेवाले हैं.
हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख बांद्रा स्थित अपने बंगले ‘मन्नत’ में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करनेवाले हैं. लेकिन इस बार उनकी खुशी दोगुनी होनेवाली है क्योंकि बर्थडे के साथ-साथ ‘रईस’ का ट्रेलर भी रिलीज होनेवाला है.
वहीं फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नजर नहीं आयेंगी. बता दें कि ‘रईस’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन की आगामी फिल्म ‘काबिल’ से होनेवाली है. दोनों ही फिल्में अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होनेवाली है. ‘काबिल’ में रितिक अभिनेत्री यामी गौतम संग रोमांस करनेवाले हैं.
एक ओर शाहरुख जहां ‘रईस’ का ट्रेलर अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज करेंगे, वहीं ‘काबिल’ का ट्रेलर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ के साथ दीवाली के मौके पर रिलीज करेंगे. बता दें कि ‘रईस’ को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्य भूमिका में हैं.