हैप्‍पी बर्थडे: जानें मन के मीत विनोद खन्‍ना के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड के जानेमाने और हैंडसम अभिनेता विनोद खन्‍ना का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म एक बिजनेस परिवार में 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर में हुआ था. उनका परिवार 1947 में हुए विभाजन के बाद पेशावर से मुंबई आ गया था. उनके माता-पिता का नाम कमला और किशनचंद खन्ना था. उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 4:01 PM

बॉलीवुड के जानेमाने और हैंडसम अभिनेता विनोद खन्‍ना का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म एक बिजनेस परिवार में 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर में हुआ था. उनका परिवार 1947 में हुए विभाजन के बाद पेशावर से मुंबई आ गया था. उनके माता-पिता का नाम कमला और किशनचंद खन्ना था. उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर में एक नायक और खलनायक दोनों ही भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर निभाया. विनोद खन्ना ने पालिटिक्‍स में भी सफल पारी खेली. फिलहाल वे पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं. जानें उनके बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. विनोद ने बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत 1968 की फिल्म ‘मन का मीत’ से की थी जिसमें उन्होने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में सुनील दत्‍त भी थे जिन्‍होंने हीरो का किरदार निभाया था.

2. विनोद ने कई फिल्‍मों में सहायक किरदार(सपोटिंग रोल) और खलनायक की भूमिका निभाई. विनोद ने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘सच्चा झूठा’, ‘आन मिलो सजना’, ‘मस्तानी’ और ‘मेरा गांव मेरा देश’ जैसी फिल्में कीं. इन फिल्‍मों से उन्‍हें खास सफलता तो नही मिली, लेकिन दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को पसंद किया.

3. फिरोज खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘कुर्बानी’ ने विनोद खन्‍ना को चमका दिया. विनोद ने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्‍में की. दोनों की जोडी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इन फिल्‍मों में ‘हेरी फेरी’, ‘खून पसीना’, ‘अमर अकबर एन्‍थोनी’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ शामिल है. इन फिल्‍मों में कभी विनोद आगे हुए तो कभी अमिताभ.

4. 1982 में अचानक विनोद ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री को बाय-बाय कह दिया लेकिन फिर अचानक 1987 में वापसी करते हुए फिल्‍म ‘इंसाफ’ में काम किया. फिल्‍म में एक्ट्रेस थीं डिंपल कपाड़िया. दर्शकों ने इस फिल्‍म को पसंद किया. इसके बाद विनोद ने कुछ और फिल्‍में की.

5. विनोद खन्ना ने गीतांजलि से 1971 में शादी की थी जिससे उनके दो है राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना. वर्ष 1975 में विनोद खन्‍ना ओशो के शिष्य बन गए. फिल्‍में छोड वह वहां बर्तन धोते थे और बगीचे का काम संभालते थे. विनोद के एकतरफा फैसले के कारण उनकी शादी पर संकट आ गया. वर्ष 1987 वे फिल्‍मी दुनियां में लौट आये लेकिन उनकी गीताजंलि का रिश्‍ता टूटने की कगार पर आ पहुचा. कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

6. इसके बाद वर्ष 1990 में उन्‍होंने कविता से दूसरी शादी कर ली उनसे भी उनके दो बच्‍चे है. इस दौरान भी वे कई फिल्‍मों में नजर आये. वे सलमान की कई फिल्‍मों में नजर आए. उनकी एक्टिंग को आज भी दर्शक बेहद पसंद करते है.

7. वर्ष 1997 में विनोद खन्‍ना ने बेटे अक्षय खन्ना को बतौर प्रोड्यूसर फिल्म हिमालय पुत्र से लॉन्च किया था लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई. विनोद खन्‍ना ने खुद भी इस फिल्म में एक्टिंग की थी.

8. फिल्‍म ‘हाथ की सफाई’ के लिए विनोद खन्ना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद 1999 में उन्हें फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. वर्ष 2007 में विनोद ने पाकिस्तानी फिल्म ‘गॉड फादर’ में भी लीड रोल किया था जो काफी सफल हुई थी.

9. विनोद खन्ना ने वर्ष 2007 में पाकिस्तानी फिल्म ‘गॉड फादर’ में भी लीड रोल किया था. इस फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और यह फिल्म काफी सफल रही थी.

10. विनोद खन्‍ना आखिरी बार फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उन्‍होंने रणधीर बक्‍शी का किरदार निभाया था. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और काजोल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि वो ‘दबंग 3’ में नजर आते हैं या नहीं. विनोद ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में नजर आये थे.

Next Article

Exit mobile version