मुंबई : किसी जमाने में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित जब से अपने परिवार के साथ स्वदेश वापस लौटी हैं, चर्चा में है. पिछले दिनों उन्होंने एक फैशन शो में शिरकत की . इस फैशन शो का आयोजन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सेव एंड इंपावर द गर्ल चाइल्ड अभियान की ओर से किया गया था.
इस फैशन शो में माधुरी दीक्षित काफी आर्कषक लिबास में नजर आयीं और उन्होंने देश में लडकियों की स्थिति मजबूत करने की वकालत भी की. इस फैशन शो में माधुरी दीक्षित के अलावा बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों ने भी शिरकत की, जिनमें मल्लिका शेरावत, लारा दत्ता, ईशा कोप्पिकर और प्रीति जिंटा शामिल हैं. माधुरी ने बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनायी और वे नयी अभिनेत्रियों के लिए प्रेरणा मानी जाती हैं.