“डोंगरी का राजा” का मोशन पोस्टर रिलीज

"डोंगरी का राजा " का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म का निर्देशन हदी अली अकबर ने किया है. फिल्म एक गैगस्टर की प्रेम कहानी पर अधारित है. "डोंगरी का राजा " के लीड रोल में प्रख्यात मराठी एक्टर गशमीर महाजनी हैं, फिल्म में रिचा सिन्हा , रोनित रॉय, अश्मित पटेल, सचिन सुर्वणा , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 6:37 PM

"डोंगरी का राजा " का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म का निर्देशन हदी अली अकबर ने किया है. फिल्म एक गैगस्टर की प्रेम कहानी पर अधारित है. "डोंगरी का राजा " के लीड रोल में प्रख्यात मराठी एक्टर गशमीर महाजनी हैं, फिल्म में रिचा सिन्हा , रोनित रॉय, अश्मित पटेल, सचिन सुर्वणा , आश्विनी कालेश्कर ने अन्य किरदार निभाये हैं. मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है.

फिल्म के निर्माता पी एस चटवाल व "फिल्मी कीड़ा" है. डोंगरी का राजा में सनी लियोन ने एक आइटम सांग भी किया है. टार्क की प्रस्तुति में बनी फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी बयां करती है.

Next Article

Exit mobile version