Loading election data...

रोलर कॉस्टर राइड की तरह है हमारा संगीत का सफर : शंकर एहसान लॉय

नयी दिल्ली : अपने अटूट संगीत तिकडी के रुप में दुनिया भर में प्रसिद्ध इन संगीतकारों की तिकडी ने पिछले दो दशकों से भी ज्यादा की अपनी इस यात्रा में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिये हैं, लेकिन इस तिकडी के शंकर महादेवन और लॉय मेंडोंसा का कहना है कि उनकी यह यात्रा काफी उतार-चढाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2016 4:02 PM

नयी दिल्ली : अपने अटूट संगीत तिकडी के रुप में दुनिया भर में प्रसिद्ध इन संगीतकारों की तिकडी ने पिछले दो दशकों से भी ज्यादा की अपनी इस यात्रा में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिये हैं, लेकिन इस तिकडी के शंकर महादेवन और लॉय मेंडोंसा का कहना है कि उनकी यह यात्रा काफी उतार-चढाव भरी रही है.

इस तिकडी के मुख्य गायक शंकर, गिटार वादक एहसान नूरानी और पियानो वादक लॉय ने मिलकर कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है और उसको संगीतबद्ध किया है, जिसमें ‘‘कल हो ना हो'(2003), ‘‘बंटी और बबली'(2005), ‘‘हे बेबी'(2007), ‘‘तारे जमीन पर'(2007), ‘‘रॉक ऑन'(2008) और ‘‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'(2011) जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.
इन संगीतकारों ने संगीत की अपनी लंबी यात्रा के बारे में बताया कि उन्होंने इस पूरी यात्रा में काफी उतार-चढाव देखें हैं और आज हमलोग जो कुछ भी है, जिसे संभव बनाने के लिए पिछले 20 सालों से हमलोगों ने लगातार मेहनत की है.
लॉय ने बताया, ‘‘यह एक काफी सुंदर यात्रा थी लेकिन निश्चित तौर पर यह आसान नहीं थी इस दौरान हमने कई उतार-चढाव देखें हैं. लेकिन हमलोग इसके हरेक हिस्से को व इसके हरेक लम्हें को खुल के जी रहे हैं और इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं.’ जबकि 49 वर्षीय शंकर का कहना है कि यह अत्यंत रोमांचक रहा कि हमलोग एक ही पेशे के साथ एक-दूसरे के करीब आये.
उनका कहना है, ‘‘यह यात्रा एक रोलर कॉस्टर राइड की तरह थी. इस सफर के दौरान हमलोगों ने पिछले 20 सालों से प्रत्येक दिन स्टूडियों में जा कर काम किया है.’ ‘‘मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि हमलोगों ने साथ में यह सब किया जो बहुत बडी चीज है, जहां पर हम इस साझेदारी में पिछले 20 वर्षों से लगातार पूरे मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और हमारी फिल्में रिलीज भी हो रही हैं और हमलोग कई सारे फिल्मों में काम भी कर रहे हैं.’
शंकर का मानना है कि उन लोगों का एक-दूसरे के साथ काम करना शायद नियति में लिखा हुआ था और अपने पूरे करियर में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उसपर उस पर उन्हें गर्व है. इस तिकडी की आने वाली अगली फिल्म ‘‘रॉक ऑन 2′ है, जिसमें उन्होंने संगीत दिया है और इसको लेकर वे लोग काफी उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version