22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले अजय देवगन,‘ काजोल और करण के बीच पहले जैसा रिश्‍ता नहीं…”

मुंबई: फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल का फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ कुछ निजी मामलों की वजह से समीकरण आजकल वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था.करण अक्सर कहते भी थे कि उनका मानना है कि काजोल उनके लिए […]

मुंबई: फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल का फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ कुछ निजी मामलों की वजह से समीकरण आजकल वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था.करण अक्सर कहते भी थे कि उनका मानना है कि काजोल उनके लिए ‘लकी मस्कट’ रही है और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. करण और अजय कभी भी दोस्त नहीं बने. अजय और करण की फिल्में इस साल दिवाली पर बॉक्स-आफिस पर टकराने वाली है.

एक ही दिन यानि 28 अक्तूबर को अजय देवगन अभिनीत व निर्देशित फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होने जा रही है.

अजय ने बताया, ‘मेरी उनके (करण) साथ दोस्ती नहीं है. यहां तक कि काजोल का भी समीकरण उनके साथ वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था. यह एक निजी मामला है…. ये सब पेशेवर मामला नही है. यह निजी भावना पर चोट को लेकर है.’

जब उनसे इसके कारणों के बारे में पूछा गया तो इसपर अजय ने कहा, ‘मै इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं.’ काजोल ने करण की कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘कुछ कुछ होता है’, कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’ जैसी फिल्में शामिल हैं और ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर’ में भी उनकी विशेष उपस्थिति थी.

अजय अभी अपनी आनेवाली फिल्म के प्रचार और इसके काम को पूरा करने को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जबकि उनकी 42 वर्षीया अभिनेत्री पत्नी अपनी होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को लेकर कुछ व्यावसायिक जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं. अजय ने कहा, ‘काजोल ने इस फिल्म के गानों और ट्रेलर को देखा है और उसने इसे काफी पसंद किया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें