हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मानसिक विकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपने कुछ अनुभव भी शेयर किये और बेहद भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. दीपिका ने बताया कि वो खुद भी इस बिमारी से ग्रस्त हो चुकी हैं.
दीपिका ने कहा,’ मानसिक बिमारी पर समाज का ध्यान ने देना इसका मुख्य कारण है. जिस दिन हम एकसाथ मिलकर इसपर काबू पा लेंगे और जागरूकता फैलायेंगे, उस दिन हमें इसपर जीत मिल जायेगी.’ दीपिका ने अपने बारे में बताया कि वो खुद भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. इस बिमारी ने उन्हें इतनी तकलीफ दी है कि इसका जिक्र करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
हालांकि दीपिका ने इस बिमारी से टूटने की बजाय जमकर इसका सामना किया और अपने जैसे हजारों लोगों को मानसिक बिमारी से बचाने के लिए ठोस कदम उठाये. दीपिका विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक विकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत के दौरान बोल रही थीं.
दीपिका ने आगे बताया,’ हमें पहले इस बात को समझना जरूरी है कि हम जिस समाज में रहते हैं, हम बहुत प्रतिस्पर्धी बन गये हैं. हम इसमें पूरी तरह से घुस गये हैं और यह अच्छी बात भी है लेकिन हम अपने आसपास के लोगों के प्रति बहुत संवेदनशील हो गये हैं. आपके पास फैमिली और दोस्त होने चाहिए जो आपके लिए हरसमय खड़े हों. किसी को भी ऐसा नहीं लगना नहीं चाहिए कि वो इस समाज का हिस्सा नहीं है.’
दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करनेवाली हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वे अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ को लेकर भी खासा उत्साहित हैं. फिल्म अगले साल 19 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.