15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण की ‘ऐ दिल है मुश्किल” पर चली सेंसर की कैंची, 3 इंटीमेट सीन्‍स कटे

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एकबार फिर मुश्किल में हैं. पिछले काफी दिनों से रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बीच फिल्‍माये गये इंटीमेट सीन की चर्चा जोरों पर है. लेकिन लगता है सेंसर बोर्ड को ऐश्‍वर्या और रणबीर की ये नजदीकियां पसंद नहीं आई. फिल्‍म को सर्टिफिकेट देने से […]

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एकबार फिर मुश्किल में हैं. पिछले काफी दिनों से रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बीच फिल्‍माये गये इंटीमेट सीन की चर्चा जोरों पर है. लेकिन लगता है सेंसर बोर्ड को ऐश्‍वर्या और रणबीर की ये नजदीकियां पसंद नहीं आई.

फिल्‍म को सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने ऐश्‍वर्या और रणबीर के बीच फिल्‍माये गये तीन इंटीमेट सीन्‍स को हटा दिया है. सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि फिल्‍म में इंटीमेट सीन्‍स होने के वजह से इसे A सर्टिफिकेट मिल सकता है. लेकिन फिल्‍म को U/A सर्टिफिकेट मिलने से करण को बड़ी राहत मिली है.

कहा जा रहा है कि‍ सेंसर बोर्ड फिल्‍म को U/A सर्टिफिकेट देने के लिए तभी राजी हुई जब फिल्‍म से तीन इंटीमेट सीन्‍स को हटाया गया. इन तीनों सीन्‍स में से एक सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है. फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के दौरान करण जौहर भी मौजूद थे और उन्‍होंने फिल्‍म से इन सीन्‍स को न हटाने की भी गुजारिश भी की थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इन सीन्‍स पर कैंची चला ही दी.

‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या, रणबीर के अलावा अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें