GOOD NEWS: सलमान ”बिग बॉस” में करेंगे दीपिका की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साहित है. जल्द ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होनेवाला है. खबरों के अनुसार ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन में सुपरस्टार सलमान खान ‘ट्रिपल एक्स-रिटर्न ऑफ जेंडर केज़’ का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं. यह फैंस के लिए दोगुना गिफ्ट होगा. ‘बिग बॉस’ […]
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साहित है. जल्द ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होनेवाला है. खबरों के अनुसार ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन में सुपरस्टार सलमान खान ‘ट्रिपल एक्स-रिटर्न ऑफ जेंडर केज़’ का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं.
यह फैंस के लिए दोगुना गिफ्ट होगा. ‘बिग बॉस’ 16 अक्टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है और पहले ही एपिसोड में दीपिका, सलमान संग स्क्रीन शेयर करेंगी. ‘बिग बॉस’ के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस स्टेज पर किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा. अभी तक कई स्टार हैं जो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस स्टेज का जमकर इस्तेमाल करते आये हैं.
यह तो सलमान और दीपिका की ट्यूनिंग ही है जिसके कारण ‘ट्रिपल एक्स-रिटर्न ऑफ जेंडर केज़’ के भारतीय संस्करण का ट्रेलर ‘बिग बॉस’ के मंच पर जारी किया जायेगा. दीपिका इस फिल्म में हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीजल संग नजर आयेगी. फिल्म एक्शन से भरपूर है. दीपिका ने फिल्म में शानदार एक्शन सीन किये हैं.
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सलमान और दीपिका एकदूसरे के बड़े प्रशंसक रहे हैं. दोनों कई बार एकदूसरे के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं लेकिन फिलहाल अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है. दीपिका जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करेंगी.