पाक कलाकारों पर बॉलीवुड में रार, भारत सरकार ने कहा, वीजा देने में परेशानी नहीं

मुंबई : बॉलीवुड दो खेमो में बटा है. एक खेमा पाकिस्तान कलाकारों को यहां काम कराने के पक्ष में है तो दूसरा खुलकर इसका विरोध कर रहा है. बॉ़लीवुड में यह वार इसलिए भी बड़ा हो गया है क्योंकि करण जौहर और अजय देवगन इस मामले पर खुलकर आमने सामने हैं. इन दोनों की फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 11:20 AM

मुंबई : बॉलीवुड दो खेमो में बटा है. एक खेमा पाकिस्तान कलाकारों को यहां काम कराने के पक्ष में है तो दूसरा खुलकर इसका विरोध कर रहा है. बॉ़लीवुड में यह वार इसलिए भी बड़ा हो गया है क्योंकि करण जौहर और अजय देवगन इस मामले पर खुलकर आमने सामने हैं. इन दोनों की फिल्म 28 अक्टूबर को ही रिलीज होने वाली है. करण की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय की शिवाय रिलीज पर है. करण की फिल्म में पाकिस्तान कलाकार फवाद खान है. इस फिल्म का अभी से विरोध शुरू हो गया है. साफ है कि इसका फायदा सीधे शिवाय को मिलेगा.

पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड में काम करें या ना करें इस पर कई कलाकार चुप हैं, तो कई खुलकर इसका विरोध या समर्थन कर रहे हैं. अजय देवगन ने साफ तौर पर कहा कि वो किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे. करण जौहर ने पाकिस्तानी कलाकारों के यहां आकर काम करने पर कोई दिक्कत ना बताते हुए कहा कि वो कलाकार है आतंकी नहीं. इस तरह के बैन से आतंकियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सलमान खान से जब एक इवेंट में इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार वीजा और वर्क परमिट देती है तभी वो यहां आकर काम करते हैं. नाना पाटेकर ने सलमान के बयान का खुलकर विरोध किया उन्होंने कहा कि किसी को भी देश से बड़ा नहीं मान लेना चाहिए. सबसे पहले देश है उसके बाद कोई है. बॉलीवुड में अभी भी इस मामले पर बहस जारी है. दूसरी तरफ भारतीय सरकार ने साफ किया है कि पाकिस्तान से अगर कोई यहां आना चाहे तो उसके लिए कोई रोक नहीं है. अगर कोई पूरे नियम के साथ वीजा के लिए आवेदन करता है तो उसे वीजा जरूर मिलेगा. हमें उन्हें वीजा देने में कोई परेशानी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version