प्रधानमंत्री को अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए : अनुराग कश्यप
मुंबई : फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों से सजी हुई फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए. […]
मुंबई : फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों से सजी हुई फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए.
उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों से सजी फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नरटक में ना दिखाने के भारतीय सिनेमामालिक प्रदर्शक संघ (सीओईएआई) के फैसले से करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज पर सवालिया निशान लग गए हैं. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं. 44 साल के कश्यप ने कहा कि अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके फिल्मकार ही रोक का सामना क्यों करें.
And yes sir @narendramodi we need protection.. It's really high time..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
I refuse to live in the fear created by blind fanatics that you cannot have a conversation with your PM or question him or expect from him
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
I would rather ask my questions directly to the PM than trying to impress him by fake nationalism of banning "what puts you in news"
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
And media should stop trying to call me because you are wasting your time,because this all that I have to say and they were not drunk tweets
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी सर, आपने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए (पिछले साल) 25 दिसंबर को किए गए अपने दौरे को लेकर अब तक माफी नहीं मांगी. उसी समय करण जौहर भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. क्यों?’ फिल्मकार ने लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी, हमें ही इस स्थिति का सामना क्यों करना पड़ता है, जबकि आप चुप्पी साधे रख सकते हैं?’
कश्यप ने फिल्म की रिलीज रुकने से निर्माताओं को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘और आपने (मोदी) असल में वह दौरा हमारे कर के पैसों से किया जबकि फिल्म की शूटिंग उस पैसे से हुई जिसपर यहां कोई ब्याज अदा करता है.’ ‘बांबे वेलवेट’ फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी, मैं केवल हालात को समझने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं असल में बेवकूफ हूं और यह मुझे समझ में नहीं आता. अगर आपको बुरा लगे तो माफी चाहूंगा.’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे सर , भारत माता की जय.’