प्रियंका ने मैगजीन कवर फोटो विवाद पर माफी मांगी, कहा- माफी मांगती हूं जिनकी…

पूर्व मिस वर्ल्‍ड और मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कोंडे नास्ट ट्रैवलर मैगजीन के कवर फोटो के लिए माफी मांगी है जिसके लिए उन्‍हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. दरअसल प्रियंका ने एक तस्वीर में एक टी-शर्ट पहनी थी, उसपर लिखे शब्दों पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी सोशल मीडिया के जरिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 10:38 AM

पूर्व मिस वर्ल्‍ड और मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कोंडे नास्ट ट्रैवलर मैगजीन के कवर फोटो के लिए माफी मांगी है जिसके लिए उन्‍हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. दरअसल प्रियंका ने एक तस्वीर में एक टी-शर्ट पहनी थी, उसपर लिखे शब्दों पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध जताया है.

‘क्वांटिको’ स्टार की इस सफेद रंग की टी-शर्ट पर ‘रिफ्यूजी’ (शरणार्थी), ‘इमिग्रेंट’ (प्रवासी), ‘आउटसाइडर’ (बाहरी), ‘ट्रैवलर’ (यात्री) जैसे शब्द एक के बाद एक लिखे हैं और ‘ट्रेवलर’ को छोड़कर बाकी तीनों शब्दों के उपर लाल लकीर खींचकर उन्हें काटा गया है, जिससे यह संदेश जाता कि प्रियंका एक ‘ट्रैवलर’ हैं.

प्रियंका ने मैगजीन कवर फोटो विवाद पर माफी मांगी, कहा- माफी मांगती हूं जिनकी... 2

प्रियंका ने एक हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कहा,’ मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिनकी भावनाएं आहत हुईं हैं. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था. टी-शर्ट पर लिखे शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया.’ वहीं मैगजीन ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि वह इन शब्दों के जरिए विदेशियों को संदेश देना चाहते थे.

प्रियंका इनदिनों अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिकों’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वे एक एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा रही हैं. ‘क्‍वांटिकों’ के पहले सीजन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिलहाल उन्‍होंने अभी कोई भी बॉलीवुड फिल्‍म साइन नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version