13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ऐ दिल…” को लेकर मुश्किल में करण जौहर, मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

मुंबई: महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने हाल ही में करन जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ प्रदर्शित करने पर मल्टीप्लेक्स में तोडफोड करने की धमकी दी थी. इसी के मद्देनजर आज फिल्म निर्माताओं ने मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार […]

मुंबई: महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने हाल ही में करन जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ प्रदर्शित करने पर मल्टीप्लेक्स में तोडफोड करने की धमकी दी थी. इसी के मद्देनजर आज फिल्म निर्माताओं ने मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की.

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, जिनको लेकर यह पूरा विवाद है. करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एक दल ने फिल्मकार मुकेश भट्ट के साथ मुंबई पुलिस आयुक्त दत्तारे पद्दालसिकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) देवेन भारती से मुलाकात की और थिएटरों के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की.

फिल्म 28 अक्‍टूबर को बडे पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली है. मुकेश भट्ट ‘फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूजर गिल्ड ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष हैं. पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने कहा, ‘मुंबई पुलिस सिनेमा थिएटरों को जब भी जरुरत होगी, तब पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाएगी.’

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे ने कल कहा था कि वह करन जौहर की फिल्म के खिलाफ अपना विरोध और तेज करेंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान हैं. उन्होंने फिल्म दिखाए जाने पर थिएटरों में तोडफोड करने की धमकी भी दी है. बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद से ही मनसे और अन्य पार्टियां उन सभी फिल्मों का विरोध कर रही हैं जिनमें पाकिस्तानी कलाकार हैं.

मनसे नेता अमे खोपकर ने कल धमकी देते हुए कहा था, ‘हम राज्य भर में फिल्म प्रदर्शित किए जाने का विरोध करेंगे. अगर किसी भी मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर ने फिल्म प्रदर्शित करने की हिम्मत की तो वे याद रखें की उनके मल्टीप्लेक्स ग्लास की मंहगी शीटों से सजे हैं.’

पार्टी पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने और उन्हें बढावा देने का समर्थन नहीं करती, इसलिए ऐसी फिल्मों का विरोध जारी रहेगा. खोपकर ने कहा, ‘ हम शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का विरोध भी करेंगे, जो जनवरी में रिलीज होने वाली है.’

पार्टी ने कहा कि सिंगल स्क्रीन थिएटरों ने करन जौहर की फिल्म प्रदर्शित न करने का पहले ही एलान कर दिया है, लेकिन मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों की ओर से ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. इसलिए एमएनएस ने इस पर अपना रुख साफ कर दिया है. निर्देशक करन जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें