जानें, क्‍यों अनुष्‍का को बहुत मिस कर रहे हैं शाहरुख खान ?

मुंबई: सुपरस्टार शाहरख खान का कहना है कि वह अपनी सहकलाकार अनुष्का शर्मा को मिस करने वाले हैं. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित उनकी आने वाली फिल्म में अनुष्का की शूटिंग का काम खत्म हो चुका है. शाहरुख ने ट्वीटर पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ‘अनुष्का ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 5:08 PM

मुंबई: सुपरस्टार शाहरख खान का कहना है कि वह अपनी सहकलाकार अनुष्का शर्मा को मिस करने वाले हैं. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित उनकी आने वाली फिल्म में अनुष्का की शूटिंग का काम खत्म हो चुका है. शाहरुख ने ट्वीटर पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का को धन्यवाद दिया.

उन्होंने लिखा, ‘अनुष्का ने कथित रुप से ‘द रिंग’ नाम के इस फिल्म का काम खत्म कर लिया है. मैं उन्हें बहुत मिस करुंगा….क्या करें….‘ऐ दिल है मुश्किल’. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.’ इसके बाद 28 वर्षीया इस अभिनेत्री ने शाहरुख को इस पोस्ट पर जल्दी से जवाब दिया. अनुष्का की पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोडी’ में शाहरुख उनके सह कलाकार थे.

अनुष्का ने लिखा, ‘फिल्म की टीम और निरंतर चलने वाली हंसी-मजाक और जीवन के इस पाठ को बहुत मिस करने जा रही हूं- क्या शूटिंग थी, लाजवाब…जल्दी ही आपसे मिलती हूं.’ इस फिल्म का शीर्षक अंदाजन ‘द रिंग’ रखा गया है.

आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोडी’ और यश चोपडा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ के बाद शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की एकसाथ की गई यह तीसरी फिल्म है.

Next Article

Exit mobile version