अभिनेता रितिक रोशन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी लाईफ में कई सारे उतार-चढ़ावों का सामना किया है. उन्होंने इस बात को भी माना कि वो डिप्रेशन का सामना कर चुके हैं. उनका कहना है कि डिप्रेशन ऐसी चीज नहीं है जिसे एक खराब बात की तरह अपने से जोड़ कर देखा जाये.
‘कृष’ अभिनेता ने आगे कहा कि,’ मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दों पर सामान्य तौर पर बात होनी चाहिए. ऐसा नहीं मानना चाहिए ये लाइलाज है. हम जब भी इस बारे में बात करें, साधारण तरीके से बात करें. यह एक सामान्य बात है. मानसिक बिमारी को स्वीकार कर ऐसे ही लड़ना चाहिए जैसे अन्य बिमारियों से लड़ते हैं.’
रितिक ने बताया,’ मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैंने डि़प्रेशन का अनुभव किया है, जैसे कि और लोग भी करते हैं. मैंने निजी लाईफ में कई गंभीर मुद्दों का सामना किया है. आपका ऊपर जाना जरूरी है, नीचे आना भी उतना ही अहम है. जब आप नीचे होते हैं तो आपके विचारों में स्पष्टता होती है. आपका मस्तिष्क आप पर हावी होने लगता है, अनचाहे विचार आपके दिमाग पर छाने लगते हैं, ऐसे में आपको किसी दूसरे या तीसरे की जरूरत होती है जो आपको बता सके कि आपके साथ क्या हो रहा है.’
दीपिका भी हुई है डिप्रेशन की शिकार
दीपिका पादुकोण ने भी पिछले साल अपने बारे में डिप्रेशन की बात करके लोगों को चौंका दिया था. वे भी डिप्रेशन की शिकार हो गयी थीं. दीपिका ने अपने एक बयान कहा था कि दीपिका ने एक बयान में कहा,’ डिप्रेशन से लड़ना मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. यह आज के समय में देश में स्वास्थ्य से जुडी एक सबसे बडी समस्याओं में से एक है. कुछ समय पहले मैं डिप्रेशन का सामना कर चुकी हूं. मुझे मालूम है कि इस समस्या की पहचान, सूचना प्राप्त करना और सही पेशेवर मदद के बारे में पता करना कितना मुश्किल है.’
कई सितारे हुए डिप्रेशन के शिकार
बॉलीवुड में कई सितारे डिप्रेसन के शिकार हुए हैं. इसके वजह से उन्हें जान भी देनी पड़ी है. मीना कुमारी, परवीन बॉबी, गुरुदत्त जैसे कई फिल्मी कलाकार डिप्रेसन के शिकार हुए.