9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी बर्थडे ”रॉकस्‍टार” गर्ल नरगिस फाखरी, जानें 10 दिलचस्‍प बातें…

अभिनेत्री नरगिस फाखरी आज अपना 37वां जन्‍मदिन मना रही हैं. नरगिस का जन्‍म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था. नरगिस मात्र 7 साल की थी जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. नरगिस अपने हॉट एंड बोल्‍ड लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. पिछले दिनों वे उदय चोपड़ा के साथ […]

अभिनेत्री नरगिस फाखरी आज अपना 37वां जन्‍मदिन मना रही हैं. नरगिस का जन्‍म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था. नरगिस मात्र 7 साल की थी जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. नरगिस अपने हॉट एंड बोल्‍ड लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. पिछले दिनों वे उदय चोपड़ा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थी. अपनी पिछली फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ के बाद यूएस रवाना हो गई थी जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जो रहे थे कि उदय से ब्रेकअप के बाद वो यूएस रवाना हो गई है. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. नरगिस से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत इम्तियाज अली की फिल्‍म ‘रॉकस्‍टार’ से की थी. फिल्‍म में नरगिस रणबीर कपूर संग रोमांस करती नजर आई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. नरगिस के लिए यह फिल्‍म एक बड़ा ब्रेक साबित हुई थी.

2. इसके बाद वर्ष 2013 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘मद्रास कैफे’ में काम किया था. फिल्‍म में उनके संजीदा किरदार को देखकर एकबार फिर दर्शक उनके दीवाने हो गये थे. फिल्‍म ‘स्‍पाय’ से नरगिस ने हॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

…और हो गया नरगिस-उदय का ब्रेकअप

3. नरगिस ने फिल्‍म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तैरा हीरो’ और ‘किक’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी है. ‘किक’ में नरगिस ने एक आईटम नंबर ‘तैनू यार न मिले…’ किया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था. इस गाने में सलमान खान भी दिखे थे और उनके बोल्‍ड अंदाज दर्शकों को अपनी दीवाना बना दिया था.

4. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान नरगिस ने इस बात का खुलासा किया था कि वे कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी लेकिन ‘रॉकस्‍टार’ की पटकथा ने उन्‍हें अभिनय के लिए प्रेरित किया था.

5. नरगिस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वो अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. नरगिस लगातार अपने बारे में अपने फैंस से शेयर भी करती रहती हैं.

6. नरगिस फिलहाल कोई फिल्‍म नहीं कर रही हैं. हाल ही में वे फिल्‍म ‘हाउसफुल-3’ और ‘बैजों’ में नजर आई थी. मल्‍टीस्‍टारर ‘हाउसफुल-3’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. ‘हाउसफुल-3’ में वे अभिषेक बच्‍चन संग इश्‍क लड़ाती नजर आई थीं.

7. नरगिस किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर 2009 में नजर आई थीं. उनके हॉट अंदाज ने कइयों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्‍हें हॉट फोटोशूट करने में कोई परेशानी नहीं है.

8. नरगिस को मॉडलिंग पसंद नहीं है, लेकिन इससे होनेवाली इनकम ने उन्‍हें आकर्षित किया और उन्‍होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया.

9. नरगिस का कहना है कि उन्‍हें रोमांचक चीजें करने में मजा आता है. इ‍सलिये वे ‘रॉकस्‍टार’ के लिए मना नहीं कर पाई. उस फिल्‍म में काम करना उनके लिये एक शानदार अनुभव रहा था.

10. न‍रगिस अपनी एक्टिंग से करोड़ों फैंस के दिलों में राज कर रही है. अब देखना दिलचस्‍प होगा वो आगे क्‍या कमाल कर पाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें